कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान जारी हैं। इसी क्रम में विधानसभा बमोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरादपुर में मतदाताओं के मतदान न करने की सूचना मिली थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए वन अधिकारियों द्वारा ग्रामीणजनों को समझाइश दी गयी और उन्हें 07 मई 2024 को मतदान करने के लिये प्रेरित किया और मतदान करने के लिये ग्रामीणों को शपथ दिलाई गयी।