कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियां जारी हैं। जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान 07 मई 2024 को होना है।
इसी क्रम में नगर आरोन क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर से मुख्य बाजार पर पीले चावल देकर दिनांक 07 मई 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए मतदाताओं को आमंत्रित किया गया। इस दौरान स्वीप गतिविधि में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश कुमार सोनी, नोडल अधिकारी जिगर शेख, बीईओ विनोद रघुवंशी, मध्यांचल ग्रामीण बैंक मैनेजर सुधीर मस्कोले, मध्यांचल ग्रामीण बैंक स्टाफ सहित नागरिकजन उपस्थित रहे।