उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा सत्र 2024-25 के लिए शासकीय महाविद्यालय नारायणगंज में बीए, बी कॉम एवं बीएससी प्रथम वर्ष (विज्ञान एवं गणित समूह) में प्रवेश प्रक्रिया एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से 1 मई 2024 से प्रारंभ हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण की पंजीयन की अंतिम तिथि 20 मई 2024 है। शासकीय महाविद्यालय नारायणगंज में प्रवेश लेने के लिए सर्वप्रथम विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन कराते समय विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी अत्यंत ही सावधानीपूर्वक भरवानी होगी एवं आवश्यक प्रमाण पत्र अपलोड कराना होगा।
प्रथम चरण में पंजीयन करा चुके विद्यार्थियों के नाम प्रवेश लेने के लिए 25 मई 2024 को जारी किये जायेंगे। विद्यार्थियों को अपने नाम 25 मई को पता कर अलाटमेंट लेटर निकालकर 03 जून 2024 तक ऑनलाईन माध्यम से ही प्रवेश शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। प्रवेश शुल्क जमा करने के उपरांत विद्यार्थियों को अपने प्रवेश आवेदन के साथ संपूर्ण प्रमाण पत्र का एक सेट महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। प्रवेश प्रक्रिया का द्वितीय चरण 27 जून से 13 जून 24 तक संपन्न होगा। प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए महाविद्यालय में स्थापित हेल्प सेंटर से या 9424335991 एवं 9584248469 पर भी संपर्क कर सकते हैं।