18.6 C
Mandlā
Tuesday, December 3, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशमतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये बुथ चले अभियान पर दिया जाये विशेष...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये बुथ चले अभियान पर दिया जाये विशेष जोर- श्री राजन (इन्‍दौर समाचार)

गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर किये जाये विशेष प्रबंध
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने उज्जैन संभाग में निर्वाचन तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की

            लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत उज्जैन संभाग के सभी जिलों में व्यापक तैयारियां जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने गुरूवार को रेसीडेंसी कोठी इंदौर में उज्जैन संभाग में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मतदाता जागरूकता के लिये स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित किया जाये। घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने के लिये ग्राम वार दल बनाये और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये व्यक्तिगत संपर्क पर विशेष ध्यान देते हुए बुथ चले हम अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये। बैठक में बताया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यस्थित मतदान कराने के लिये सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेगी। गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल, बैठक व्यवस्था, पंखे-कुलर, ओआरएस, मेडिकल कीट सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेगी। मतदान के दिन सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किये जायेंगे।

            बैठक में स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी अंशुमन सिंह, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी उज्जैन संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेक श्रोत्रिय, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों और व्यवस्थाओं की जिले वार समीक्षा की।

*स्वतंत्रनिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग है सतर्क और गंभीर*

            समीक्षा के दौरान श्री राजन ने कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की स्थिति, महिला तथा दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्रों, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा मानव संसाधन की उपलब्धता, पोस्टल बैलेट, वाहनों की उपलब्धता, नाको पर की जा रही चैकिंग आदि की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान पूर्ण सावधानी और सतर्कता बरती जाये। स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर आयोग सतर्क और गंभीर है। उन्होंने निर्देश दिये कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ एन.एस.ए. व जिलाबदर सहित अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए, जिससे आम मतदाताओं में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

*अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे  विशेष निगरानी*

            मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखें। अवैध धन, मदिरा व अन्य मादक पदार्थ व अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करें। साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने बाण्ड ओवर की कार्रवाई में तेजी लाने और जिलाबदर आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि एसएसटी, एफएसटी व वीएसटी पूरी तरह मुस्तैद व सतर्क होकर काम करें। श्री राजन ने बल्नरेबल क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। जिन भवनों में पाँच या उससे अधिक मतदान केन्द्र हैं वहां अतिरिक्त मतदान कर्मी एवं अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने कहा जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक है वहाँ अतिरिक्त मतदान कर्मियों की तैनाती करें, जिससे मतदान सुचारू रूप से चलता रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी के लिये क्रिटिकल, (संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील)  मतदान केन्द्रों पर भीतर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। साथ ही इन कैमरों से होने वाली वेबकास्टिंग कीनिगरानी की भी पुख्ता व्यवस्था की जायेगी। ताकि किसी केन्द्र पर मतदान के दौरान कोई अवांछित गतिविधि दिखाई दें तों कार्यवाई की जा सकें।

*मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने चलो बूथ की ओर” अभियान*

             मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर मतदान केन्द्र स्तर तक व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ चलाने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए “चलो बूथ की ओर” अभियान चलाएँ। प्रत्येक मतदान केन्द्र से जुड़ी बस्तियों के हर घर तक यह संदेश पहुँचे कि 13 मई को सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। मतदाताओं को वोट डालने के लिये घर-घर जाकर प्रेरित करने के लिये सभी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये स्थानीय दल गठित करें। मतदान दिवस पर पर भी इस दल का सहयोग लेकर लोगों को मतदान के लिये बुलाएँ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ खासकर शहरी क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएँ। इन केन्द्रों की सुविधाएँ ऐसी हों, जिससे अधिक से अधिक मतदाता वोट डालने के लिये प्रेरित हों। साथ ही जहाँ कतार लगती हो वहाँ पर छाया की उत्तम व्यवस्था की जाए। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर पेयजल के अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएँ।

*सभी मतदाताओं को मिलेगी मतदाता सूचना पर्ची*

            श्री राजन ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदाता पर्चियों के वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। कोई भी मतदाता पर्ची मिलने से वंचित नहीं रहें। यह सुनिश्चित किया जाये कि शतप्रतिशत मतदाताओं तक पर्चियाँ पहुँच जाएँ। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को यह समझाया जाये कि मतदाता पर्ची ही मतदान के लिए पर्याप्त नहीं है। मतदाता पर्ची के साथ में उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक पहचान दस्तावेज लाना होंगे।

      राज्य पुलिस नोडल अधिकारी अंशुमन सिंह ने कहा कि मतदान में 10 दिन का समय ही शेष है। सभी जिले प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, जप्ती की कार्रवाई बढ़ाये फ्लाइंग स्कार्ट का  चेकिंग में बेहतर उपयोग करें। सूचना तंत्र को विकसित करें मजबूत करें। सभी जिलों को बल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों की अच्छे से मॉनिटरिंग करने तथा आगामी दिनों में वीवीआईपी की निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।

            संभागायुक्त संजय गुप्ता ने कहा कि उपार्जन के पंजीकृत किसानों  को भी एसएमएस के माध्यम से मतदान करने के लिये संदेश एनआईसी के माध्यम से भेजे जायेंगे। सभी जिले प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, बांड ओवर तथा जिलाबदर की कार्रवाई में प्रक्रिया का पालन करेंगे और बांड ओवर की प्रगति बढ़ायेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर पीने के पानी, छाया, स्वास्थ्य सुविधाएं, फर्स्टएड कीट उपलब्ध कराया जायेगा। मानव संसाधन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!