नगरीय निकायों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नगरीय निकायों में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों तथा विभिन्न निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण नगरीय निकायों की प्राथमिकताओं में सम्मिलित होना चाहिए। स्वच्छता अभियान में जन अभियान का स्वरूप प्रदान करें। संबंधित अधिकारी चैकलिस्ट का अध्ययन करें तथा उसके अनुसार विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपें। साथ ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त करें।
डॉ. सिडाना ने गीले तथा सूखे कचरे को पृथक-पृथक संग्रहित करने, कचरा प्रसंस्करण केन्द्रों को संचालित करते हुए गीले कचरे से खाद आदि बनाने की प्रक्रिया तथा सूखे कचरे के निष्पादन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कचरा कचराघर समाप्त करें। लोगों को गाड़ी में ही कचरा डालने के लिए प्रेरित करें। कचरा फैलाने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही करें। कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में रूटचार्ट लगाएं, चालक ड्रेस कोड पालन करें। वाहनों के लॉगबुक का विधिवत संधारण करें। डॉ. सिडाना ने कहा कि प्रमुख चौराहों तथा दीवारों पर स्वच्छता संबंधी पेंटिंग कराएं, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें। कलेक्टर ने सिटीजन प्रोफाईल, जल संरचना, ग्रीन स्पेस तथा डॉक्यूमेंटेशन आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाएं। हर घर तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। रास्ते पर खड़े वाहनों पर पुलिस, राजस्व, आरटीओ तथा नगरीय निकायों द्वारा सम्मिलित रूप से कार्यवाही करें। बैठक में सहायक कलेक्टर आकिप खान, परियोजना अधिकारी शहरी विकास हुनेन्द्र घोरमारे सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
लापरवाह ठेकेदारों को ब्लेकलिस्टेड करें
बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों में संचालित निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यों पर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया ऐसे ठेकेदार जिन्होंने निर्माण कार्य प्रारंभ करके कार्य को बंद कर दिया है वे यदि एक सप्ताह में निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ नहीं करते तो उन्हें ब्लेकलिस्टेड करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि जल संरचनाओं तथा पार्क निर्माण के कार्यों को जल्द पूरा कराएं। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
जल्द पूरा कराएं आवासों के कार्य
बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि स्वीकृत आवास के कार्यों को 15 जून 2024 के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। संबंधित नगरीय निकाय का तकनीकि अमला हितग्राहीवार समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाएं। बिछिया में 63 तथा नैनपुर में 36 आवास के कार्य अब तक प्रारंभ नहीं किए जाने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की। डॉ. सिडाना ने कहा कि अमृत 2.0 के कार्यों को सीएमओ व्यक्तिगत रूप से मॉनिटर करें।