मतदान केन्द्र पर ड्रॉप बॉक्स रखे जायेंगे, ड्रॉ निकालकर मतदाताओं को दिए जायेंगे उपहार
मतदान का निशान दिखाएँ और चिड़ियाघर, वोट क्लब एवं मछली घर में पाएँ 50 प्रतिशत डिस्काउंट
मतदान सामग्री वितरण स्थल एमएलबी कॉलेज एवं सभी ग्वालियर शहर में स्थित समस्त मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण करें। व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी अथवा लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के साथ नगर निगम मुख्यालय में आयोजित हुई मतदान सामग्री वितरण एवं मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
नगर निगम मुख्यालय में आयोजित हुई बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजय राज, मुनीश सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढाने एवं नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएँ। हर मतदान केन्द्र पर एक ड्रॉप बॉक्स रखा जाए। जिसमें वोट देने वाले नागरिक एक पर्ची पर अपना नाम व मोबाईल नम्बर लिखकर डाल सकें। उन्होंने कहा दोपहर व सायंकाल में ड्रॉ निकालकर मतदाताओं को विभिन्न उपहार प्रदान किए जायेंगें। साथ ही शहर के व्यवसाईयों को भी लोकतंत्र के इस पर्व में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें। प्रयास ऐसे हों जिससे व्यवसायी अपनी दुकान अथवा संस्थान पर मतदान करने वाले नागरिकों को कुछ डिस्कांट अथवा उपहार प्रदान कर प्रोत्साहित करें। इससे मतदाता जागरूकता अभियान में सभी की सहभागिता होगी और निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने मतदान सामग्री वितरण व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान सफाई, पानी, मोबाईल टॉयलेट एवं वेलकम किट की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मतदान सामग्री वितरण केन्द्र पर सफाई के लिए 200 कर्मचारी लगाए गए हैं। साथ ही ठंडे पानी के कैम्पर, बोतल एवं टैंकर इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मतदान सामग्री वितरण परिसर के बाहर व भीतर मोबाईल टॉयलेट रखवाये जायेंगें। सभी मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई, टेंट फर्नीचर, विद्युत, पेयजल एवं निस्तार के पानी सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। यह भी निर्देश दिए गए कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आंचल कक्ष बनाया जाए। मतदान दल को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
वोट डालकर आए लोगों को चिड़ियाघर, वोट क्लब एवं मछली घर में मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्काउंट
मतदान के प्रति आम नागरिकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देश पर नगर निगम द्वारा संचालित चिडियाघर, वोट क्लब एवं मछली घर में 7 मई को मतदान करने के उपरांत मतदान का निशान दिखाने पर टिकट में 50 प्रतिशत की छूट उपलब्ध कराई जाएगी। यह छूट केवल मतदान दिवस के दिन के लिए ही उपलब्ध रहेगी।