27.7 C
Mandlā
Sunday, April 27, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेश मतदाता पर्ची वितरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ को दी कलेक्टर...

 मतदाता पर्ची वितरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ को दी कलेक्टर ने बधाई (ग्‍वालियर)

शतप्रतिशत मतदाताओं के घरों तक मतदाता पर्ची पहुँचाई जाए

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शहरी क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक में दिए निर्देश

लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतदान 7 मई को होगा। मतदान से पूर्व शतप्रतिशत मतदाताओं के घर पर मतदाता पर्ची पहुँचाने के लिए ग्वालियर में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पाँच बीएलओ द्वारा 85 से 95 प्रतिशत तक मतदाता पर्चियों का वितरण कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इन सभी बीएलओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है। उन्होंने जिले के सभी बीएलओ को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत मतदाताओं के यहाँ मतदाता पर्ची पहुँचाने का काम शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करें। उक्त कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान बुधवार को कलेक्टर के सभाकक्ष में शहरी क्षेत्र की विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली और मतदाता पर्ची वितरण कार्य की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरण का कार्य तत्परता से पूर्ण कराएँ। इसके साथ ही स्वयं भी मैदानी क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाता पर्ची वितरण कार्य का निरीक्षण करें। जिन क्षेत्रों में कार्य धीमी गति से हैं उनमें अतिरिक्त लोगों को लगाकर कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाए।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से मतदान दिवस के एक दिन पूर्व एवं मतदान दिवस पर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि मतदान के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सामग्री वितरण एवं मतदान दिवस पर अपने कार्य पर उपस्थित न होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ निर्वाचन की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जायेगी।

इन पाँच बीएलओ को मिली बधाई

मतदाता पर्ची वितरण में उल्लेखनीय कार्य कर रहे जिन पाँच बीएलओ को कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई दी गई है उनमें सर्वश्री अब्दुल हैदर, धर्मवीर सिकरवार, अजय सरोज, तिड़याल और राजवीर सिंह शामिल हैं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, एसडीएम अतुल सिंह, एसडीएम विनोद सिंह सहित एसडीएमगण एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!