समय सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत किए गए आवास के कार्यों को अगले एक माह में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर नियमित समीक्षा करें तथा कार्य को पूर्ण कराने के लिए हितग्राहीवार योजना बनाएं। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग एवं आकिप खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि जिला तथा जनपद स्तर का तकनीकि अमला क्षेत्र का लगातार भ्रमण करें तथा आवास के निर्माण कार्यों के लिए संबंधितों को समुचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करे। न्यायालयीन प्रकरणों पर समय पर जवाब प्रस्तुत करें। उन्होंने हालोन तथा नारायणगंज समूह जल प्रदाय योजना की भी विस्तार से समीक्षा की। डॉ. सिडाना ने कहा कि सभी अधिकारी टीएल प्रकरणों को समय पर गंभीरता के साथ निराकृत करें तथा उनकी समय पर निर्धारित पोर्टल पर समुचित एंट्री सुनिश्चित करें। बैठक में अंतर्विभागीय विषयों पर भी चर्चा की गई।
पेयजल के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा करें एसडीएम
कलेक्टर ने कहा कि पेयजल के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के संबंध में एसडीएम साप्ताहिक समीक्षा करें तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराएं। सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें तथा पेयजल के संबंध में यदि कोई समस्या मिलती हैं तो पीएचई विभाग के संज्ञान में लाते हुए तत्काल निराकरण की कार्यवाही कराएं। हेंडपंपों तथा नलजल योजनाओं में आवश्यकतानुसार सुधार कार्य कराएं। उन्होंने पिछले एक सप्ताह में हेंडपंपों तथा नलजल योजनाओं में किए गए सुधार के संबंध में भी जानकारी ली। डॉ. सिडाना ने कहा कि किसी भी ग्राम-टोला में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जल परिवहन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
खरीदी के साथ परिवहन पर भी फोकस करें
उपार्जन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खरीदी में मानकों का ध्यान रखें। संबंधित अधिकारी उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण करें तथा आवश्यकता किसानों से संवाद करें। उपार्जन हेतु शेष बचे किसानों को सूचित करें। खरीदी के साथ परिवहन भी जारी रखें। डॉ. सिडाना ने कहा कि खरीदी के साथ-साथ किसानों के भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही संपादित करें।