
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने प्री-मेट्रिक तथा पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों के प्राचार्य हर प्रकार की छात्रवृत्ति की स्वीकृति की कार्यवाही जल्द पूर्ण करें। पिछले वर्षों की छात्रवृत्ति की स्वीकृति एक सप्ताह में तथा वर्तमान शैक्षणिक सत्र की छात्रवृत्ति की स्वीकृति 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि छात्रवृत्ति का भुगतान समय पर करें। छात्रवृत्ति सहित अन्य प्रोत्साहन योजनाएं परीक्षा परिणाम को प्रभावित करती हैं। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति स्वीकृति मामले में आने वाले तकनीकि समस्याओं का संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर निराकरण सुनिश्चित करें।
कमजोर रिजल्ट वाली संस्थाएं आत्ममंथन करें
बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कक्षा दसवी एवं बारहवी के परीक्षा परिणामों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित करने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि कमजोर परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रमुख आत्ममंथन करते हुए आने वाले समय में बेहतर परिणाम देने का प्रयास करें। अतिथि शिक्षकों के चयन में सावधानी रखें। समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराएं। बच्चों के साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट लें तथा छात्रवार कठिन अंशों का चिन्हांकन करते हुए निदानात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।