बिछिया संचाःसंधा संभाग के अंतर्गत 132 के.व्ही. मंडला बिछिया लाईन के प्रथम सर्किट में 27 अप्रैल 2024 को सुधार कार्य हेतु सुबह 7 बजे से 10 बजे तक शटडाउन किया जाना प्रस्तावित है। उक्त लाईन में शटडाउन के दौरान 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र कुडेला, घुटास, मवई एवं गढी से निकलने वाली लाईनों से संबंधित समस्त में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सम्माननीय उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।