जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि चिकित्सक सहित समस्त स्वास्थ्य अमला अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें। स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सेवाएं मरीजों को अनिवार्य रूप से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक समय पर पहुंचें और मरीजों का समुचित उपचार सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर वातावरण निर्मित करें। आमजन का विश्वास अर्जित करें। मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर न करें। डॉ. सिडाना ने कहा कि एनआरसी में क्षमता के अनुरूप रोस्टर बनाकर बच्चों को भर्ती करें। उन्होंने गर्भवती महिलाएं, बच्चे तथा वयस्कों के टीकाकरण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आशा कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करें तथा जो भी टीकाकरण से वंचित है उनका समुचित टीकाकरण सुनिश्चित करें। मंगलवार एवं शुक्रवार को मैदानी अमला अनिवार्य रूप से क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। कलेक्टर ने ब्लडबैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संख्या के स्थान पर परिणाम पर फोकस करें
सिकलसेल उन्मूलन प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्क्रीनिंग को बेहतर बनाएं। जहां पर टेस्ट हो रहा है वहीं पर उसकी ऑनलाईन एंट्री करें। टेस्ट में संख्या के स्थान पर परिणाम पर फोकस करें। जांच के उपरांत काउंसलिंग, कार्ड एवं दवाई वितरण आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। साईंस हाउस का अमला सिकलसेल से संबंधित जांच रिपोर्ट सीएमएचओ एवं बीएमओ को समय पर उपलब्ध कराएं।
कमजोर प्रगति वाले क्षेत्रों में जाँच के निर्देश
मातृ स्वास्थ्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की सभी जांचें समय पर करें। एनीमिक तथा हाईरिश्क महिलाओं की समय पर पहचान करते हुए उन्हें तत्काल आवश्यक उपचार प्रदान करें। ऐसी महिलाओं की केवल ऑनलाईन एंट्री कर औपचारिकता न निभाएं बल्कि व्यवहारिक बनते हुए उनकी समुचित काउंसलिंग करें। आवश्यक दवाएं प्रदान करते हुए उनका फॉलोअप भी करें। कलेक्टर ने भड़िया, बक्छेरादोना, खारी, सिंगारपुर, धोरगांव एवं बाजा क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन की संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने जिला स्तर से टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।