रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि रोगी कल्याण समिति की दुकानों का किराया नहीं देने वाले 26 व्यापारियों का अनुबंध समाप्त किया जाएगा। साथ ही जिला चिकित्सालय के सामने निर्मित धर्मशाला का मूल्यांकन कर उसे जर्जर घोषित करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में समिति के आय-व्यय के परीक्षण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरोते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।