कलेक्टर ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बुधवार को नारायणगंज क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने मंडला-जबलपुर सहित अन्य मार्ग, नारायणगंज-बीजाडांडी समूह जल परियोजना के तहत झांझनगर में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, उपार्जन केन्द्र तथा बैगा हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया।
मंडला-जबलपुर मार्ग के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोंडरामाल के डायवर्सन कार्य को 15 दिवस में पूर्ण करें। इसी प्रकार चुटका-टिकरिया मार्ग का कार्य बंद होने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मनोज भास्कर, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ जोशुआ पीटर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्य के सभी घटकों के लिए अलग-अलग टीम रखें
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने नारायणगंज-बीजाडांडी समूह जल परियोजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। झांझनगर में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य के सभी घटकों के लिए अलग-अलग टीम रखें। कार्यवार योजना तैयार करते हुए समय सीमा तय करें। विभागीय अधिकारी कार्यों की सघन मॉनिटरिंग करें। सामग्री में गुणवत्ता का ध्यान रखें। उन्होंने समूह जल प्रदाय योजना के प्रोजेक्ट को दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। नारायणगंज-बीजाडांडी समूह जल परियोजना से क्षेत्र के 184 पंचायतों में जल आपूर्ति की जाएगी।
उपार्जन केन्द्र मैली का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने उपार्जन केन्द्र मैली का आकस्मिक निरीक्षण कर खरीदी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपार्जन में गुणवत्ता के मानकों का पालन करें। उपार्जन से पूर्व गेहूँ की समुचित सफाई भी कराएं। गेहूँ की तौल में सावधानी बरतें। खरीदी के साथ-साथ परिवहन भी जारी रखें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बारिश को ध्यान में रखते हुए उपार्जन केन्द्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। डॉ. सिडाना ने उपार्जन केन्द्र में उपस्थित किसानों से स्लॉट बुकिंग, उपार्जन प्रक्रिया आदि के संबंध में फीडबैक लिया। कलेक्टर ने खरीदी के साथ-साथ किसानों के भुगतान की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्य की प्रगति देखने बैगा हितग्राहियों के घर पहुंची कलेक्टर
नारायणगंज क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने ग्राम बम्हनी में बैगा हितग्राही राजकुमार तथा संजय सलदड़िया के घर जाकर जनमन योजना के तहत पूर्व से स्वीकृत आवास निर्माण की प्रगति देखी। उन्होंने कार्य को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित उपयंत्री हितग्राहीवार समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को जल्द पूर्ण कराएं। आवास कार्यों की समुचित मॉनिटरिंग नहीं करने पर कलेक्टर ने उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव तथा जीआरएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।