
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के आदेशानुसार जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे द्वारा ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्व चैकिंग की कार्यवाही के तहत बुधवार को मण्डला-नैनपुर मार्ग पर 22 वाहनों की जांच की गई, जिसमें वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर एवं ओव्हर लोडिंग आदि की जांच की गई। चैकिंग के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 51 एचए 0151, एमपी 04 एचई 6191 एवं एमपी 37 जीए 2610, ओव्हरलोड संचालन करते पाये गये, जिसमें मोटरयान अधिनियम के तहत 55000 एवं अन्य 3 वाहनों में फिटनेस पीयूसी एवं अन्य धाराओं पर 17000 कुल 72000 की चालानी कार्यवाही की गई। चैकिंग में परिवहन जांच दल के जे.पी. उइके एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा। वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी।