विश्व टीकाकरण सप्ताह का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है जिसका प्रथम चरण 24 से 30 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया जाएगा। विश्व टीकाकरण सप्ताह के अंतर्गत गतिविधि दिवसवार संचालित की जायेंगी। एच.एम.आई.एस. रिपोर्ट तथा यूविन पोर्टल पर उपलब्ध ओवरड्यू लिस्ट के आधार पर एम.आर.1 एवं एम.आर.2 के छूटे हुए समस्त बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। समस्त डिलेवरी प्वाइंट पर जन्मे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का पंजीयन यूविन पोर्टल पर सुनिश्चित किया जायेगा। एच.एम.आई.एस. रिपोर्ट के आधार पर 80 प्रतिशत से कम एफआईसी कवरेज वाले उपस्वास्थ्य केंद्रों के ग्राम एवं शहरी क्षेत्र के वार्ड में 24 एवं 25 अप्रैल 2024 को विशेष सत्र आयोजित कर 0 से 5 वर्ष तक के ड्रॉपआउट, लेफ्टआउट बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। माह अंत में आयोजित आंगनबाड़ी-आशा, सेक्टर मीटिंग के दौरान टीकाकरण, एम.आर. निर्मूलन से संबंधित एफ.ए.क्यू. के माध्यम से जानकारी प्रदाय की जायेगी। यूविन पोर्टल पर 0 से 5 वर्ष तक के 100 प्रतिशत बच्चों का पंजीयन, टीकाकरण का अपडेशन किया जाना है। 27 अप्रैल 2024 को समस्त शालाओं में आयोजित बालसभा में टीकों के महत्व एवं एम.आर. निर्मूलन के संकल्प दिलाया जायेगा। समस्त 0 से 5 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई है, कि वे अपने बच्चों को उनके डूयू डोज अनुसार नजदीकी टीकाकरण सत्र स्थल में जाकर टीकाकरण करायें एवं उन्हें 11 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करें।