समय सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि पेयजल के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें तथा पेयजल के संबंध में यदि कोई समस्या सामने आती हैं तो पीएचई विभाग से समन्वय कर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण कराएं। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग एवं आकिप खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हेंडपंपों तथा नलजल योजनाओं में आवश्यकतानुसार सुधार कार्य कराएं। किसी भी ग्राम-टोला में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नियमानुसार जल परिवहन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि हेंडपंप उत्खनन में लगाए गए प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराएं, उल्लंघन की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी टीएल प्रकरणों को समय पर निराकृत करते हुए पोर्टल पर उनकी एंट्री सुनिश्चित करें। विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत आवास के निर्माण कार्यों को समय में पूरा कराएं। संबंधित अमला कार्यों की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। राहत के प्रकरणों का समय सीमा में नियमानुसार निराकरण करें। उपार्जन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खरीदी के साथ परिवहन भी जारी रखें। साथ ही किसानों के भुगतान के लिए आवश्यक कार्यवाही संपादित करें। संबंधित अधिकारी उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने शीघ्र ही छात्रवृत्ति का शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी क्षमता से बेहतर कार्य करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें। न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत करें।