विश्व वसुंधरा दिवस संपन्न
विश्व बसुंधरा दिवस पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना वृक्ष को राखी बांधकर पर्यावरण को संरक्षित करने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए मिट्टी के पात्र में पानी भी रखा। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन चिंता का विषय है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मिलित प्रयासों की आवश्यकता है। व्यक्तिगत स्तर पर किए गए छोटे-छोटे प्रयास भी पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इसके लिए शुरूआत हमें अपने घर से करने होगी। हर विद्यार्थी या हर व्यक्ति अपने जन्मदिन या कोई अच्छे दिन पर एक वृक्ष अनिवार्य रूप से लगाएं।
कलेक्टर ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। हर व्यक्ति को वृक्ष लगाते हुए उनके संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग न करें बल्कि अपने घर से कपड़े की थैली लेकर सामग्री खरीदें, पानी की प्लास्टिक की बोतल का उपयोग न करें, घर के पानी के बोतल का उपयोग करें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण का महत्व बतलाते हुए पानी के प्रत्येक बूंद का सदुपयोग करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बिजली की बचत करने की समझाईश दी। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य कल्पना नामदेव, ईको क्लब प्रभारी राजेश क्षत्री, शिक्षक अखिलेश उपाध्याय तथा उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित संबंधित उपस्थित रहे।