मतदान दलों को सामग्री वितरण के दौरान मूल आदेश प्राप्त कर सहायक अध्यापक मनीराम कांवरे अन्य निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर रहे थे, वहां उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई तथा उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय मंडला में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनका दुःखद निधन हो गया। जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री कांवरे के परिवार को रेडक्रॉस की ओर से 50 हजार रूपए सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा 15 लाख रूपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है। उनके पुत्र को पात्रता के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति प्रदाय की जाएगी।
सहायक अध्यापक मनीराम कांवरे पूर्णतः स्वस्थ थे और उन्हांेने विधानसभा निर्वाचन 2023 में भी मतदान अधिकारी के रूप में अच्छा कार्य किया था। वे लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आयोजित मतदान दलों के सभी प्रशिक्षणों में शामिल हुए हैं। श्री कांवरे ने अपनी निर्वाचन ड्यूटी निरस्त कराने के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन प्रस्तुत नहीं किया। दुःख की इस घड़ी में जिला प्रशासन कांवरे परिवार के साथ है।