कलेक्टर एवं एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
सुबह 5:30 बजे से होगा मूल आदेश का वितरण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 18 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का बेहतर निर्वहन करें। कार्ययोजना के अनुरूप सामग्री वितरण एवं वापसी का कार्य संपन्न कराएं। उन्होंने मूल आदेश वितरण, सामग्री वितरण काउंटर, सेक्टर अधिकारियों की बैठक व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, साउंड सिस्टम, शौचालय सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मूल आदेश तथा सामग्री वितरण के लिए पृथक-पृथक काउंटर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मूल आदेश तथा ईव्हीएम सहित अन्य सामग्री वितरण के लिए पृथक-पृथक काउंटर बनाए गए हैं। जानकारी के अनुसार ईव्हीएम तथा मतपत्र वितरण हेतु बिछिया विधानसभा के लिए 17, निवास विधानसभा के लिए 16 तथा मंडला विधानसभा के लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं। मतदान दलों को मूल आदेश वितरण के लिए प्रति विधानसभा 16-16 काउंटर बनाए गए हैं। मूल आदेश का वितरण 18 अप्रैल को प्रातः 5:30 बजे से तथा मतदान सामग्री का वितरण प्रातः 6 बजे से किया जाएगा।
हेल्पडेस्क करेगा मतदानकर्मियों की सहायता
सामग्री वितरण स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतदानकर्मियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है जो मतदान दल के सदस्यों को आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करेगा। मतदानकर्मियों की सुविधा की दृष्टि से पूरे परिसर में संकेतक लगाए गए हैं। बिछिया विधानसभा के संकेतकों में हरे रंग, निवास विधानसभा के संकेतकों में लाल रंग तथा मंडला विधानसभा के संकेतकों में नीले रंग का उपयोग किया गया है।
मतदानकर्मियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था
सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल में मतदान दल के सभी सदस्यों सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा चाय, नाश्ता एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार मतदानकर्मियों को 18 अप्रैल की सुबह चाय एवं नाश्ता का वितरण सामग्री वितरण स्थल पर ही किया जाएगा। मतदान सामग्री प्राप्त करने के उपरांत उन्हें बस में ही भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार सामग्री वापसी के समय 19 नवंबर की रात्रि में भी मतदान दल के सभी सदस्यों को निःशुल्क भोजन प्रदान किया जाएगा। कर्मचारियों की सुविधा की दृष्टि से पॉलीटेक्निक परिसर में पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, शौचालय आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रत्येक वाहन में जीपीएस
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक मतदान दल के साथ पुलिस दल भी तैनात रहेगा। इसके साथ ही सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों को लेकर जाने वाले प्रत्येक वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। प्रत्येक वाहन की लोकेशन कंट्रोल रूम में ट्रेक की जाएगी। मतदान केन्द्रों में भी सुरक्षा के समुचित व्यवस्था की गई है।
945 मतदान दल एवं 81 रिजर्व दल
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान कराने के लिए 945 मतदान दल गठित किए गए हैं। जानकारी के अनुसार बिछिया विधानसभा में 304, निवास विधानसभा में 321 एवं मंडला विधानसभा में 320 मतदान दल गठित किए गए हैं। इसी प्रकार जिले में कुल 81 दलों को रिजर्व में रखा गया है। बिछिया विधानसभा में 27, निवास में 25 एवं मंडला में 29 मतदान दलों को रिजर्व मंे रखा गया है।
88 ऑल फीमेल तथा 125 मिक्स बूथ
19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले में 88 ऑल फीमेल बूथ तथा 125 मिक्स बूथ बनाए गए हैं। ऑल फीमेल बूथ केन्द्रों के मतदान दल में सभी महिला सदस्य हैं, जबकि मिक्स बूथ के मतदान दलों में महिला एवं पुरूष दोनों सम्मिलित हैं। जानकारी के अनुसार बिछिया विधानसभा में 25, निवास विधानसभा में 33 तथा मंडला विधानसभा में 30 ऑल फीमेल बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार बिछिया विधानसभा में 50, निवास विधानसभा में 25 तथा मंडला विधानसभा में 50 मिक्स बूथ बनाए गए हैं। मतदान दलों में शामिल महिला अधिकारियों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। इन बूथों में महिला दलों के आवास एवं सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा समुचित इंतजाम किए गए हैं।