

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल को मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके लिए मतदान दल निर्वाचन सामग्री लेकर गुरूवार की सुबह शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से निर्धारित वाहनों से अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। जहां पर मतदान केन्द्रों में मतदान दलों का आत्मीय स्वागत किया गया है। मतदानकर्मियों का स्वागत फूलमाला से किया गया। अनेक स्थानों पर पारंपरिक नृत्य, ढोल-बाजों के साथ स्वागत किया गया। इससे मतदानकर्मियों के चेहरे खिल उठे। मतदान दलों के आवास के लिए केन्द्रों में बेहतर व्यवस्था बनाई गई है। मतदान दलों के लिए पेयजल, भोजन, बाल्टी, मग, टूथपेस्ट, साबुन, हेंकी, हेंडवॉश, तेल, कंघी, टॉर्च आदि की व्यवस्था की गई है।