आज शाम 6 बजे तक लिए जाएंगे आवेदन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मतदान दिवस तथा मतदान दिवस के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का प्री-सर्टिफिकेशन आवश्यक है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत प्रथम चरण के संसदीय क्षेत्रों के लिए प्री-सर्टिफिकेशन के लिए 16 अप्रैल 2024 की शाम 6 बजे तक आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा।