लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप टीम द्वारा लगातार विविध आयोजन किए जा रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर विभिन्न मतदाता समूहों के बीच गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीती शाम मंडला के प्रसिद्ध सूर्यकुंड धाम मंदिर परिसर में संध्या आरती के समय उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ स्वीप गतिविधि आयोजित करते हुए लोकतंत्र में प्रत्येक मत के महत्व को प्रतिपादित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को आगामी 19 अप्रैल को नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सहायक संचालक जिला जनसंपर्क मंडला अनादि वर्मा, प्राचार्य हाईस्कूल बिंझिया मुकेश पांडे, बीएसी उदयकांत अवस्थी, जनशिक्षक पुरूषोत्तम मर्सकोले, नीलकंठ सिंगौर, शिक्षक संदीप कछवाहा, कमलेश सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे।