
स्थानीय बोली में की जा रही नैतिक मतदान की अपील
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार विविध जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। विगत दिनों इसी अभियान को गति देने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किया गया था। शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रथ सुबह रामनगर से चलकर चौगान, सिंगारपुर, देवगांव, उमरिया, रयगांव, मुनू, सालीवाड़ा, वनग्राम झीना में पहुंचा। प्रत्येक ग्राम में जगह-जगह चौक चौराहों पर खड़े होकर स्थानीय बोली भाषा में जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों को आगामी 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी दौरान ग्राम लिंगापोंड़ी में शुक्रवार की साप्ताहिक बाजार में लोगों के बीच जागरूकता वाहन के माध्यम से नैतिक मतदान की अपील की गई।