अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने गुरूवार को हवेली उमावि बम्हनी बंजर, प्राथमिक शाला शीतला वार्ड, माध्यमिक शाला सिलगी तथा प्राथमिक शाला पेटेगांव का आकस्मिक निरीक्षण करते हुये शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल आकर विधिवत अध्यापन कार्य करें। विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये व्यक्तिगत प्रयास करें। कलेक्टर ने शाला भवन एवं परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन में मीनू एवं गुणवत्ता का ध्यान रखें।
हवेली उमावि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने हवेली उमावि बम्हनी बंजर तथा प्राथमिक शाला शीतला वार्ड में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति पाये गये शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सीएमओ बम्हनी बंजर मीनल पटेल सहित संबंधित उपस्थित रहे।