डीजे एवं वाहन को थाना नैनपुर पुलिस ने किया जब्त
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा लगातार भ्रमण कर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। भ्रमण के दौरान सोमवार को एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 1257 का चालक वाहन पिकअप के पीछे डीजे लगाकर अनियंत्रित रूप से तेज आवाज़ में बजाते हुए मिला। तेज एवं अनियंत्रित रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला दंडाधिकारी के आदेश का उलंघन करना पाए जाने पर पिकअप डीजे सहित जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं 7/15 कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में निरीक्षक बलदेव सिंह मुजाल्दा, एएसआई वंदना नाग आर. ओमप्रकाश बघेल, आर. रामलाल मौर्य की भूमिका रही ।