24.7 C
Mandlā
Friday, March 21, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशदा वायरल समाचार मण्‍डला

दा वायरल समाचार मण्‍डला

फेक न्यूज फैलाने वाले पर हो रही कार्रवाई

            सोशल मीडिया पर कतिपय लोगों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपयोग में लाए जा रहे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नकली (डमी) वैलेट को एडिट कर एवं प्रारूप 7 क (निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची) से अनावश्यक रूप से जोड़ कर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है जिसका खण्डन किया जाता है। फेक न्यूज फैलाने वाले के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

खेतों पर काम रहे कृषकों तथा कृषि मजदूरों को किया जागरूक

            लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। ग्रामीण कृषको तथा कृषि मजदूरों को ध्यान में रखते हुए उन तक पहुंच बनाने के लिए जागरूकता दलों को निर्देशित किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के निवास, बीजाडांडी, नारायणगंज, भावल, घुघरी, धनवाही, खुक्सर, पटपर सिंगारपुर, घोंट सहित अन्य ग्रामों में जनपद तथा कृषि विभाग के जागरूकता दलांे ने खेतो पर काम रहे कृषकों तथा कृषि मजदूरों को खेतो पर ही एकत्र कर लोकतंत्र में प्रत्येक मत के महत्व को समझाया तथा आगामी 19 अप्रैल 2024 को मतदान सर्वोपरि मानकर नैतिक मतदान की अपील की गई। जागरूकता दलांे में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा अन्य शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!