सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी (आईएएस) ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिला कम्पलेंट सेल, सी-विजिल कंट्रोल रूम कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सी-विजिल, 1950, एनजीआरएस पोर्टल सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा उन पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चैकपोस्टों में की जा रही कार्यवाही का भी सीसीटीव्ही के माध्यम से अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।