नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के लिये प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी एवं अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा की गई। संवीक्षा में सभी 16 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाये गये। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने के लिये 30 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक का समय नियत है।