सभी 16 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाये गये
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के लिये प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी एवं अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा की गई। संवीक्षा में सभी 16 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाये गये। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने के लिये 30 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक का समय नियत है।
पुलिस प्रेक्षक नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी मंडला पहुंचे
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी (आईपीएस) गुरूवार की सुबह मंडला पहुँचे। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पुलिस प्रेक्षक श्री त्रिपाठी सर्किटहाउस मंडला में रूके हुए हैं जिनका मोबाईल नंबर 7587644160 है।
विशेष पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षण 29 एवं 30 मार्च को
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी हेतु विशेष पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। विशेष पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षण डाइट मंडला में आयोजित किया जाएगा जिसमें थाना कोतवाली, महाराजपुर, हृदयनगर, मोहगांव, बम्हनी, खटिया एवं टाटरी के कोटवार का प्रशिक्षण 29 मार्च को प्रातः 11:30 बजे से 12:30 तक तथा थाना अंजनिया, बिछिया, घुघरी, मोतीनाला, टिकरिया, पाण्डीवारा के कोटवार का प्रशिक्षण दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक, मवई, नैनपुर, बीजाडांडी एवं निवास के कोटवार का प्रशिक्षण दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक तथा होमगार्ड मंडला, उत्पादन वन मंडल मंडला एवं संभागीय प्रबंधक मोहगांव परियोजना का प्रशिक्षण 30 मार्च 2024 को प्रातः 11:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगा।