24.7 C
Mandlā
Friday, March 21, 2025
The viral
Homeमध्यप्रदेशहोली का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व

होली का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व

हिंदू धर्म में जितने भी पर्व उत्सव मनाया जाते हैं उसके पीछे अध्ययन ही जुड़ा है जिसका की वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक पहलू खोज और प्रचार और प्रसार किया सर्वप्रथम देखें तो ऋतु परिवर्तन होता है शीत ऋतु के बाद में ग्रीष्म ऋतु का प्रारंभ होता है बसंत ऋतु भी अपने पूर्ण रूप में रहती है चारों ओर टेसू और अनेक तरह के फूलों का वातावरण में समावेश हो जाता है हमारे मनीषी जानते थे की ग्रीष्म ऋतु में हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करने वाले रंग उड़ जाते हैं इसलिए उन्होंने टेसू के फूल को प्रमुख प्राथमिकता देकर इसके रंग से ही होली खेलने का चलन रखा कंडो और जो भस्म शेष रहती थी उसकी ,होली केसर का तिलक, हल्दी का तिलक ,अष्टगंध का तिलक ,इस सब का प्रचलन बहुत था। कालांतर में यह सब खत्म हो गया ,और इसका रूप ले लिया अनेक तरह के रासायनिक रंगों ने जिस की त्वचा के अनेक रोग उत्पन्न हुए पानी का प्रदूषण फैला समझ के अभाव में चारों तरफ गंदगी फैली लिए विचार करें हमारे शरीर में पाए जाने वाले सात चक्र में से सबसे पहले जो चक्र है उसे क्रॉउन चक्र कहते हैं जिसका रंग बेगानी होता है और यह हमें मिलता है चुकंदर से आज्ञा चक्र जो है मजेंटा कलर होता है जो हमें गुलाब की पंखुड़ियां से प्राप्त होता है स्वादिष्ठान चक्र जो है उसके लिए हल्का नीला रंग जो हमें भस्म से प्राप्त होता है हृदय के चक्र का रंग हरा जो हमें हरी साहब सब्जी से मिलता है जैसे पालक बथुआ नाभि चक्र जो है जिसको नेवल चक्र कहते हैं इसमें सुनहरा रंग होता है जो हमें केसर और गाजर से मिलता है सेक्स और बेसिक चक्र क्रमशः पीला और नारंगी पीला रंग यह हमें हल्दी और टेसू के फूलों के रंग से मिलता है इन सभी का प्रयोग हमारे शरीर की अति आवश्यक है जो हमें इन चक्रों को ठीक रखने में मदद करता है ताकि किसी भी रोग से हम ग्रसित ना हो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!