29.2 C
Mandlā
Monday, November 11, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशपुलिस ने गांजा तस्करों से की कुल 17 लाख 8 हजार की...

पुलिस ने गांजा तस्करों से की कुल 17 लाख 8 हजार की सम्पत्ति जब्त

मोतीनाला पुलिस ने उत्तरप्रदेश के दो आरोपियों से किया 9 लाख कीमत की लगभग 90 किलो गांजा जब्त

आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा के परिवहन में प्रयुक्त टीयूवी वाहन भी पुलिस ने किया जब्त

            थाना मोतीनाला पुलिस को मुखबिरों की सूचना पर थाना मोतीनाला के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय द्वारा तत्काल थाना मोतीनाला पुलिस टीम जिसमें उप निरीक्षक मनोज मांगरे, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र नेताम, आरक्षक राहुल पटले, मुकेश लिल्हारे के साथ मुखबिर के बताये गये हुलिया के गाड़ी हेतु पुलिस चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान चिल्फी रायपुर रोड एनएच 30 से मोतीनाला की ओर एक सफेद रंग की महिंद्रा टीयूव्ही 300 कार तेज रफ्तार में आते हुए दिखी वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एसएसटी चैकिंग प्वाईंट के सामने लगे स्टॉपर की सहायता से रोका गया। कार चलाने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम सत्यनारायण पिता प्रभु दयाल शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी के खेसाहन थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर व गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जुगराज पिता राम अवतार गुप्ता उम्र 54 वर्ष निवासी चकई टोली पैना खुर्द, थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले बताएं। जिन्हें मुखबिर के पंचनामा से अवगत कराते हुए कार की तलाशी मौके पर उपस्थित गवाहों के सामने ली गई। कार की सीट के नीचे एवं पीछे तरफ सेलो टेप से चिपकाकर बनाए गए 25 नग छोटे पैकेट 6 नग बड़े पैकेट कुल 31 पैकेट मिले कार के अंदर मिले हुए 31 नग पैकेटों को समक्ष गवाहों के एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए खोलकर देखा गया जिसमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया। उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा का वजन मौके पर तौला गया 89 किलो 760 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 900000 (नौ लाख रुपए) के लगभग का छुपाकर ले जाते हुए पाए गए आरोपियों के कब्जे से 89 किलो 760 ग्राम गांजा जब्त किए गए हैं। उक्त आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उपरोक्त मादक पदार्थ अवैध रूप से उड़ीसा से टीयूवी कार क्रमांक यूपी 33 बीसी 4856 में रखकर फतेहपुर उत्तर प्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों ने अन्य आरोपी का नाम भी बताया जिसने उक्त आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा लेने हेतु किराए की टीयूव्ही 300 कार यूपी 33 बीसी 4856 देकर उड़ीसा भेजा था। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मोतीनाला पुलिस द्वारा गांजा की तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किया जाकर उक्त दोनों व एक अन्य आरोपी के विरुद्ध थाना मोतीनाला में धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 23.03.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मामले में एक अन्य आरोपी फतेहपुर निवासी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!