


लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले भर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को बीजाडांडी में स्वरागिनी संकुल स्तरीय संगठन एवं उन्नति सीएफएल की समूह की दीदियों ने क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। समूहों की महिलाओं का मैच देखने ग्रामीणजन और बच्चे बड़ी संख्या में पहुँचे। साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों को नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार घुघरी जनपद पंचायत में महिला क्रिकेट मैच खेला गया तथा विजेता टीमों को सम्मानित भी किया गया।