“मतदाता जागरूकता विशेष कार्यक्रम का आयोजन”
लोकसभा चुनाव 2024 में शतप्रतिशत मतदान हो सके इस उद्देश्य से केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय मंडला द्वारा ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी, जिला प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से ग्राम पंचायत नांदिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रंगोली, रैली, कुर्सी दौड़, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गीत नाटक संगीत आदि के माध्यम से जनजागरूक किया गया। एस.के. साहू प्रचार अधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं को जानकारी दी जा रही है कि वोटर आईडी समय पर उपलब्ध न होने की स्थिति में 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में कोई एक लेकर मतदाता मतदान कर सकते हैं। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रमेश कुमार मंडावी ने युवाओं को लोकतंत्र में मतदान करने के महत्व को समझाते हुए कहा कि आपका एक मत अच्छी सरकार बनाने में आपका योगदान दे सकता है। इस अवसर पर मतदाताओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को मतदान के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा। साथ ही अपाहिज व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। इसी प्रकार 85 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों को घर में मतदान देने की व्यवस्था की जाएगी। उपस्थित मतदाताओं से आग्रह किया गया कि 19 अप्रैल 2024 को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर निर्भीक होकर मतदान करें। कार्यक्रम में प्रचार अधिकारी एसके साहू द्वारा रोचक तरीके से मतदान से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। सही जवाब देने वालों एवं अन्य प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को विभाग की ओर से अतिथियों के हस्ते पुरुस्कृत किया गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। भारत सरकार की पंजीकृत दल सुगम संगीत मॉडल के द्वारा गीत एवं नाटकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर मनोरंजन के साथ जागरूक किया गया जो बहुत ही रोचक एवं मनमोहक रहा।