लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया गुरूवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने प्रथम रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया के बारे में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेंडमाईजेशन कर विधानसभा क्षेत्रवार ईव्हीएम व्हीव्हीपेट एवं मशीनों का आवंटन किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियांे को 85 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए होमवोटिंग के प्रावधानों से अवगत कराया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह एवं हुनेन्द्र घोरमारे सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।