18.5 C
Mandlā
Sunday, November 3, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशशांति समिति की बैठक संपन्न

शांति समिति की बैठक संपन्न

होली, चैतीचांद, गुड फ्राईडे एवं ईद उल फितर त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जिलेवासी आगामी होली, चैतीचांद, गुड फ्राईडे एवं ईद उल फितर सहित अन्य त्यौहार को शांति एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, एसडीओपी अर्चना अहीर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतः पालन करें तथा धार्मिक कार्यक्रम में ध्वनि प्रदूषण पर पर्याप्त नियंत्रण रखें। साथ ही वातावरण को भी सकारात्मक रखें। होलिका दहन मुख्य मार्गों पर अथवा सार्वजनिक चौराहों के बीच में न करें। होलिका दहन से बिजली एवं टेलीफोन के तार को नुकसान न हो। अंजान व्यक्ति पर जबरन रंग या गुलाल न डालें। आपत्तिजनक नारेबाजी, उद्घोष न करंे। विधिवत अनुमति प्राप्त कर ही निर्धारित मार्ग से ही रैली, जुलूश निकालें। आवागमन अवरूद्ध न होने दें। बैठक में अपर कलेक्टर ने आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु एम्बूलेंस, पैरामेडीकल टीम तथा फायरब्रिगेड तैनात रखने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान नगर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, अतिरिक्त जल प्रदाय करें तथा विद्युत कटौती न करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!