प्रथम दिवस जिले में एक भी नामांकन नहीं
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना की घोषणा होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन के प्रथम दिवस 20 मार्च को मण्डला संसदीय क्षेत्र में एक भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2024 नियत है।
प्रत्येक मतदान दलों एवं सेक्टर ऑफिसर के वाहनों में जीपीएस की कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत प्रत्येक मतदान दलों एवं सेक्टर ऑफिसर के वाहनों में ईव्हीएम, व्हीव्ही पेट लाने एवं ले जाने वाले प्रत्येक वाहन पर जीपीएस आधारित ट्रेकिंग सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नियुक्त नोडल अधिकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट के परिवहन में प्रयुक्त होने वाले सभी वाहनों की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल एवं वेण्डर को उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक वाहन पर लगवाने एवं जिला स्तर पर वाहनों की ट्रेकिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कराकर जीपीएस आधारित ट्रेकिंग सिस्टम कार्य की मॉनीटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करावेंगे।
ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेंडमाईजेशन
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाईजेशन 21 मार्च 2024 को कलेक्ट्रेट गोलमेज सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। रेंडमाईजेशन के उपरांत वेयरहाउस को खोलकर प्रथम रेंडमाईजेशन सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित ईव्हीएम व्हीव्हीपेट मशीनों को चिन्हित कर विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की अभिरक्षा में सौंपी जाएंगी। यह कार्य 21 मार्च को दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक तथा 22 मार्च को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक रानी फूलकुंवर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे ईव्हीएम व्हीव्हीपेट वेयरहाउस में किया जाएगा। 23 मार्च को प्रातः 10 बजे से ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को अधिग्रहित वाहनों के माध्यम से परिवहन कर शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन मंडला में स्थापित स्ट्राँग रूम ले जाया जाएगा। मशीनों को ईएमएस 2.0 मोबाईल ऐप के माध्यम से रिसीव कर स्ट्राँग रूम सील किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से रेंडमाईजेशन तथा उसके उपरांत की जाने वाली कार्यवाहियों के उपरांत उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
सहायक व्यय प्रेक्षकों की बैठक
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की जा चुकी है। व्यय प्रेक्षक द्वारा आगामी कार्यवाही हेतु लोकसभा संसदीय क्षेत्र मंडला के समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों की बैठक 21 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे से विश्राम भवन मंडला में आयोजित किया गया है।
22 मार्च के प्रशिक्षण स्थल में परिवर्तन
22 मार्च 2024 को उत्कृष्ट विद्यालय में होने वाला मतदान दलों के दोनों पालियों का प्रशिक्षण निर्मला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों की बैठक व्यवस्था पूर्व में जारी आदेश के अनुसार ही रहेगी। शेष प्रशिक्षण पूर्व में जारी आदेश के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे।
जिला व्यय अनुवीक्षण समिति गठित
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मंडला के लिए जिला व्यय अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। समिति में व्यय प्रेक्षक मंडला नाडिग विश्वास, कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर डॉ. सलोनी सिडाना तथा व्यय नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर लालशाह जगेत शामिल हैं।