लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 20 मार्च 2024 से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए कार्यालय कलेक्टर परिसर स्थित न्यायालय कलेक्टर मंडला के कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी सहित कुल 5 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 है। 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल 2024 को मतदान तथा 4 जून 2024 को मतगणना होगी।