लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत गठित उड़नदस्ता एफएसटी दल का प्रशिक्षण रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि दल के सदस्य जाँच की कार्यवाही करते समय निष्पक्षता से कार्य करें। सी विजिल ऐप तथा 1950 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित समय में निराकरण सुनिश्चित करें। दल के सभी सदस्य कंट्रोल रूम के सतत संपर्क में रहें। जांच की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि टीम के सभी सदस्य जांच के दौरान बातचीत में शब्दों के चयन में सावधानी बरतें। भ्रमण के दौरान संपत्ति विरूपण संबंधी कार्यवाही करें। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन कराएं। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने जांच के दौरान नगद राशि तथा अन्य सामग्री प्राप्त होने पर की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्रीकांत श्रीवास्तव एवं टीपी मिश्रा द्वारा एफएसटी टीम के दायित्व, कार्यशैली एवं रिपोर्टिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया।