29.2 C
Mandlā
Monday, November 11, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशनियमित टीकाकरण कार्ययोजना निर्माण कार्यशाला सम्पन्न

नियमित टीकाकरण कार्ययोजना निर्माण कार्यशाला सम्पन्न

16 मार्च को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मीजल्स दिवस

This image has an empty alt attribute; its file name is शत-प्रतिशत-मतदान-के-लिये-मेन-टू-मेन-मार्किंग-करें-.-मनोज-खत्री-1-1024x584.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is नियमित-टीकाकरण-कार्ययोजना-निर्माण-कार्यशाला-सम्पन्न-1024x461.jpeg

             15 मार्च 2024 को डब्लयू.एच.ओ. के सौजन्य से डॉ.जलज खरे सर्विलेंस मेडिकल ऑफीसर जबलपुर की उपस्थिति में नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लानिंग एवं व्ही.पी.डी. सर्विलेंस सुदृढ़ीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए फील्ड भ्रमण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिये गये।

            नियमित टीकाकरण कार्ययोजना निर्माण के लिये आवश्यक हेड काउंट सर्वे प्रपत्र, कार्ययोजना प्रपत्र के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं निर्माण करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये गए। व्ही.पी.डी. सर्विलेंस के अंतर्गत होने वाली बीमारी मीजल्स रूबेला फीवर रैश, ए.एफ.पी (एकाएक लुंज पुंज लकवा), गलघोंटू (डिप्थीरिया), काली खांसी (परट्यूसिस) एवं नवजात टेटनस (नियोनेटल टिटनस ) के कारण एवं रोकथाम के संबंध में बताया गया एवं केस मिलने पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिये गए। डॉ. वाय. के. झारिया जिला टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी दी कि 16 मार्च 2024 को राष्ट्रीय मीजल्स दिवस मनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!