सेक्टर ऑफिसर्स एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी का प्रशिक्षण 18 मार्च को
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के तहत सेक्टर ऑफिसर्स एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी का प्रशिक्षण 18 मार्च को तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
जारी आदेश के अनुसार विधानसभा बिछिया के सेक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण 18 मार्च 2024 को प्रातः 11:30 बजे से, विधानसभा निवास के सेक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण दोपहर 12:30 बजे से तथा विधानसभा मण्डला के सेक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण शाम 4 बजे से होगा। उक्त सभी प्रशिक्षण जिला योजना भवन में होंगे। सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मंडला ने ग्राम ठरका निवासी सल्लम जंघेला की 8 दिसंबर 2023 को पानी में डूबने से मुत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम वारसान के रूप में पत्नि ममता बाई को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की राशि स्वीकृत की है।
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे 16 मार्च 2024 को केवलारी (सिवनी) से रवाना होंगे शाम 7 बजे बम्हनी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री कुलस्ते रात्रि 8 बजे बम्हनी से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे मण्डला पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री 17 मार्च को प्रातः 10 बजे मण्डला से बिछिया के लिए रवाना होगें तथा प्रातः 11 बजें बिछिया पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे रात्रि 8 बजे बिछिया से जेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री कुलस्ते 18 मार्च को जेवरा से निवास पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगें।