
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान आदर्श आचरण संहिता को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए जिला तथा विधानसभा स्तर पर विभिन्न कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं जिनके प्रभारियों का प्रशिक्षण जिला योजना भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि सीविजिल ऐप सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित समय में निराकरण करें। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता की मैपिंग तथा पोर्टल पर एंट्री के समय पूरी सावधानी बरतें। बैठक में कलेक्टर ने 1950, एनजीआरएस पोर्टल तथा ऑफलाईन प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि परमिशन डेस्क को प्रभावी बनाएं, सभी अनुमतियां समय पर जारी करें। सुविधा पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थियों को आवेदन प्रस्तुत करने में सहायता करें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सी विजिल ऐप, 1950, एनजीआरएस पोर्टल तथा ऑफलाईन प्राप्त होने वाले शिकायतों तथा उन पर की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग सहित संबंधित उपस्थित रहे।