केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते का दौरा कार्यक्रम
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे 12 मार्च 2024 को प्रातः 7 बजे मंडला से नैनपुर के लिए रवाना होंगे एवं 7:45 बजे नैनपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र ’’एक स्टेशन एक उत्पाद’’ स्टॉल को राष्ट्र को समर्पण’’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री कुलस्ते प्रातः 10 बजे नैनपुर से मंडला के प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 10:45 बजे मंडला पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
एमसीएमसी टीम एवं कंट्रोल रूम प्रभारियों का प्रशिक्षण आज
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों के निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे हैं। जारी आदेश के अनुसार एमसीएमसी टीम का प्रशिक्षण 12 मार्च 2024 को दोपहर 3:30 बजे से तथा जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तर के कंट्रोल रूम प्रभारियों एवं सिंगल विंडो सिस्टम हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण शाम 4:30 बजे से आयोजित किया गया है। इसी प्रकार मतदान केन्द्रों के सत्यापन तथा मैपिंग आदि के संबंध में सेक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण 15 मार्च 2024 को प्रातः 10:30 बजे से होगा। उक्त सभी प्रशिक्षण जिला योजना भवन में होंगे। संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।