कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नगरपालिका मंडला के संचालित निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बड़ चौराहा से बिंझिया तिराहा तक बीटी रोड चौड़ीकरण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही दादा धनीराम आश्रम से आंगन तिराहा महाराजपुर तक बीटी रोड चौड़ीकरण, मंडला नगर की जल प्रदाय योजना, नेहरू तथा रेवांचल पार्क में संचालित विकास कार्य, गोकुल धाम तालाब जीर्णोद्धार, कमानिया गेट तथा शिवाजीपुर के मध्य खाई पर पार्किंग निर्माण, रोड डिवाइडनिंग एवं विद्युतलाईन शिफ्टिंग, रपटाघाट सौन्दर्यीकरण, सामुदायिक भवन निर्माण, स्टेडियम ग्राउंड में जिम स्थल पर शेड निर्माण, संगम घाट पर आश्रय स्थल निर्माण, नवीन हॉकर्स कार्नर, विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नवीन स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्रारंभ कराने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाहियाँ जल्द पूर्ण करें। सीवरेज कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने मासिक लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवरेज के कार्य के दौरान सड़क पर हुए नुकसान पर बेहतर तरीके से मरम्मत का कार्य करें। नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, सीएमओ नगरपालिका गजानंद नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित रहे।