655 पात्र हितग्राहियों के खातों में 14 करोड़ 6 लाख रूपए की राशि अंतरित
मुख्यमंत्री संबल योजना 2.0 अंतर्गत के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में 30591 श्रमिक परिवारों को 678 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरण की। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिले की सभी जनपद पंचायत एवं नगरपालिका में आयोजित किया गया। जनपद पंचायत मंडला में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपतिया उइके ने उपस्थित हितग्राहियों को केन्द्र तथा प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति के सुख – दुख में उनके साथ है। संबल योजना कठिन समय में लोगों के लिए मददगार साबित होती है। उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे पात्रतानुसार लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में जिले में 655 पात्र हितग्राहियों के खातों में कुल 14 करोड़ 6 लाख रूपए की राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, हितग्राही तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।