18.6 C
Mandlā
Tuesday, December 3, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशमहिलाएं एकजुट होकर राष्ट्र के हित में कार्य करें - सपंतिया उइके

महिलाएं एकजुट होकर राष्ट्र के हित में कार्य करें – सपंतिया उइके

टाऊनहॉल में संपन्न हुआ नारी वंदन कार्यक्रम संपन्न

This image has an empty alt attribute; its file name is टाऊनहॉल-में-संपन्न-हुआ-नारी-वंदन-कार्यक्रम-संपन्न-5-1024x683.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is टाऊनहॉल-में-संपन्न-हुआ-नारी-वंदन-कार्यक्रम-संपन्न-7-1024x683.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is टाऊनहॉल-में-संपन्न-हुआ-नारी-वंदन-कार्यक्रम-संपन्न-8-1024x683.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is टाऊनहॉल-में-संपन्न-हुआ-नारी-वंदन-कार्यक्रम-संपन्न-3-1024x683.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is टाऊनहॉल-में-संपन्न-हुआ-नारी-वंदन-कार्यक्रम-संपन्न-6-1024x683.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is टाऊनहॉल-में-संपन्न-हुआ-नारी-वंदन-कार्यक्रम-संपन्न-2-1024x683.jpeg

            अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगरपालिका सभाकक्ष में नारी वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश सरकारी की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्राओं तथा महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपतिया उइके ने कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में महिलाएं बेहतर कार्य करते हुए अपने परिवार के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, खेलकूद, विज्ञान, उद्योग, साहित्य आदि हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी सफलता का परचम फहरा रही हैं। उन्होंने आव्हान किया कि बेटा और बेटी में अंतर न समझें, बेटी को भी अच्छी शिक्षा प्रदान करें। संपतिया उइके ने कहा कि सभी महिलाएं एकजुट होकर राष्ट्र के हित में कार्य करें तथा भारत को विश्वगुरू बनाने का संकल्प लें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने अपने संबोधन में महिलाओं के हित के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

            इस अवसर पर एसडीएम सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, सामाजिक कार्यकर्ता शशि पटेल, मंजु कछवाहा, अनिता तिवारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तथा विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं तथा महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!