18.7 C
Mandlā
Sunday, November 3, 2024
The viral
Homeमध्यप्रदेशजिला एवं समस्त विकासखण्ड में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ (मण्‍डला...

जिला एवं समस्त विकासखण्ड में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ (मण्‍डला समाचार)

               राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान अंतर्गत वयस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में राज्य स्तर से अतुल करकरे, पी.ओ. (यू.एन.डी.पी.), डॉ. के.सी. सरोते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यतेन्द्र झारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पी.एल. कोरी, डीएचओ 1 डॉ. देवेन्द्र मरकाम, डीएचओ-2 डॉ. विजय धुर्वे, सी.एस. डी.एच. मण्डला डॉ. सुमित सिंगौर, जिला क्षय अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह, आर्थाेपेडिक जिला चिकित्सालय मण्डला द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत कर वयस्क बीसीजी टीकाकरण के संबंध में समस्त जानकारी देकर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

               वयस्क बीसीजी टीकाकरण के शुभारंभ दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम एवं जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा स्वयं बीसीजी का टीका लगवाया गया। मण्डला शहरी क्षेत्र के साथ ही समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी वयस्क बीसीजी टीकाकरण का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। डॉ. के.सी. सरोते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा वयस्क बीसीजी टीकाकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि बीसीजी टीकाकरण अभियान वर्ष 2025 तक क्षय उन्मूलन के लक्ष्य प्राप्ति की ओर एक बड़ा कदम है। वयस्क बी.सी.जी. का टीका एक विश्वसनीय एवं सुरक्षित टीका है। वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान जिला एवं समस्त विकासखण्डों में 03 माह तक सेशन बनाकर किया जावेगा। टीकाकरण अध्ययन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में पात्र व्यक्तियों को एडल्ड बीसीजी वेक्सिनेशन किया जावेगा। टीबी के मरीजों के संपर्क में आये व्यक्ति, पूर्व में टीबी का उपचार ले चुके व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु समूह के व्यक्ति, स्वप्रतिवेदित धूम्रपान कर रहे व्यक्ति, स्वप्रतिवेदित मधुमेह के मरीजों को एडल्ड बीसीजी वेक्सिनेशन किया जावेगा। कार्यक्रम में बीसीजी टीकाकरण अभियान में एनटीईपी से डीपीसी, एसटीएस, एसटीएलएस, डीईओ, टीबीएचव्ही, लेब टेक्निीशियन, टीकाकरण कार्यक्रम से व्ही.सी.सी.एम. यूपीएचसी से सुपरवाईजर, एमपीडब्लयू, समस्त एएनएम शहरी क्षेत्र एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Viral Patrika

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!