नेशनल लोक अदालत 9 मार्च को
जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का 9 मार्च को प्रातः 10:30 बजे आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया जाएगा।
बैठक 7 मार्च को
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 14-मण्डला (अजजा) में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही संपादित की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में 7 मार्च को दोपहर 12:30 बजे से जिला योजना भवन के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में संबंधितों की उपस्थिति अनिवार्य है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय पंजीयन की अंतिम तिथि
रबी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने हेतु किसान पंजीयन की अवधि 1 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई थी। उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान करने एवं किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसान पंजीयन की अवधि शासन द्वारा 6 मार्च 2024 तक वृद्धि की गई है। गेहूं विक्रय हेतु निर्धारित सहकारी पंजीयन केन्द्रों एवं अधिकृत कॉमन सर्विस सेन्टर एवं एम.पी. ऑनलाईन एवं किसान ऐप के माध्यम से गेहूं का पंजीयन कराएं।