नवनियुक्त शासकीयकर्मियों को प्रदाय किए गए नियुक्ति पत्र
नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित किया गया स्वच्छता प्रेरणा समारोह
स्वच्छता प्रेरणा समारोह के अंतर्गत नगरपालिका टाऊनहॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंचाधीन अतिथियों ने नवनियुक्त शासकीयकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर शुभकामनाएँ दीं। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरपालिका की टीम, इनरवाईश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य शैलेष मिश्रा, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, पार्षदगण, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित उपस्थित थे। कार्यक्रम में लालपरेड मैदान भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने नवनियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे पूरी क्षमता से कार्य करने का आव्हान किया। नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जिला एवं नगर को स्वच्छ बनाए रखने में अपनी महती भूमिका अदा करें। अपने घर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखें, प्लास्टिक का उपयोग न करें, कचरा वाहनों में ही कचरा फेकें। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि नवनियुक्त कर्मचारी जनसेवा और जनकल्याण के भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। ईमानदारी और संवेदनशीलता से कार्य करते हुए एक अच्छे लोकसेवक होने का परिचय दें। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करें।