प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में 109 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने योजना भवन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके जल्द निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान सीइओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह तथा संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सम्पन्न हुई जनसुनवाई में बूढ़ीमाई वार्ड महाराजपुर निवासी खुशीराम ठाकुर ने बीपीएल कार्ड बनवाने के संबंध में, ग्राम कूम्हा निवासी ग्यारसी बाई ने लाड़ली बहना, आवास एवं शौचालय बनवाने के संबंध में, डॉ. अम्बेडकर वार्ड मंडला निवासी भोलाराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, बम्हनी बंजर के वार्ड नंबर 8 निवासी नर्मदा प्रसाद ने किसान सम्मान निधि का पुनः लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही जनसुनवाई में सीमांकन, अतिक्रमण, खाद्यान्न पर्ची, श्रवण यंत्र, अनुकंपा नियुक्ति, राजस्व अभिलेखों में फौती, विकलांगता प्रमाण पत्र, आर्थिक सहायता आदि के आवेदन भी प्राप्त हुए।