वृत्त कार्यालय मण्डला में लाईनमैन दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मण्डला वृत्त के लगभग 45 लाईन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया एवं लाईनमैनों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यह कार्यक्रम कार्यपालन अभियंता शरद बिसेन संभाग मण्डला, कार्यपालन अभियंता संभाग बिछिया मयंक चौरसिया, कार्यपालन अभियंता (प्रवर्तन) संभाग मण्डला एन.के. शिव एवं सहायक अभियंताओं तथा कनिष्ठ अभियंताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।